सीवान, सितम्बर 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) जैसे संक्रमण की स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। पशुपालन विभाग की सतत निगरानी, दवा आपूर्ति और जागरूकता अभियानों के चलते अब तक लंपी रोग से किसी भी मवेशी की मृत्यु नहीं हुई है, और वर्तमान में किसी नए केस की सूचना प्राप्त नहीं हो रही है। जिले के पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 32 पशु अस्पताल कार्यरत हैं। जहां सरकार द्वारा अनुमोदित दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। प्रत्येक प्रखंड अस्पताल में प्रखंड स्तरीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी पदस्थापित हैं, जो नियमित रूप से इलाज एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। हर प्रखंड में मोबाइल वेटरनरी यूनिट सक्रिय है, जो 1962 टोल फ्री कॉल सेंटर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर डोर स्टेप डिलीवरी, इ...