सासाराम, सितम्बर 15 -- डेहरी, एक संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पशुओं में लंबी बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच स्थानीय पशु चिकित्सालय में सोमवार की दोपहर तीन बजे तक पशु चिकित्सालय के प्रभारी गायब रहे। दूरभाष पर बात करने पर भी कई जानकारियां नहीं दी गई। कार्यालय में पदस्थापित पशुधन सहायक संजय कुमार व अन्य कर्मी ने कई जानकारियां दी। बताया जाता है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लंपी रोग का प्रकोप बढ़ा है। किंतु पशुओं की मौत का आंकड़ा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। क्योंकि पशुपालकों द्वारा पशु का इलाज करने के बाद उसकी अधिकतम जानकारी अस्पताल को उपलब्ध नहीं कराया जाता है। कई बार लंपी रोग से ग्रसित पशुओं को इलाज से ठीक किया गया है। बताया कि अब तक करीब दो दर्जन से अधिक लंबी बीमारी से ग्रसित पशुओं का इलाज अस्पताल में पदा...