भभुआ, सितम्बर 19 -- सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के बाद भी फिटकिरी पर 250 रुपए आते हैं खर्च निजी चिकित्सक से इलाज कराने पर दो हजार रुपए पशुपालकों को करना पड़ता है व्यय (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। लंपी बीमारी के दौरान पशुपालकों को आमद की 50 प्रतिशत राशि की चपत लगी है। जिले में इस रोग के प्रभाव के कारण करीब 5 क्विंटल दूध का उत्पादन कम हो गया था। लंकिन, बीमारी नियंत्रण में आ जाने से पशुपालकों की माली हालत में धीरे-धीरे सुधार होने लगी है। जिला पशुपालन पदाधिकारी का दावा है कि लंपी से संक्रमित पशुओ का दूध पीने से किसी बीमारी का खतरा नहीं रहता है। लेकिन, पशुपालक बता रहे हैं कि मवेशियों के बीमार होने से ग्राहक ही दूध लेना बंद कर दिए थे, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हुई है। रामपुर के पशुपालक रामवृक्ष यादव बताते हैं कि उनकी गाय लंपी रोग ...