सीवान, सितम्बर 19 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में लंपी बीमारी के चपेट में आने वाले पशुओं का इलाज जारी है। हालांकि अबतक इस बीमारी से ग्रसित किसी भी पशु के मौत होने की सूचना नही मिली है। जबकि लंपी बीमारी के चपेट में आने वाले कई पशु इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। पशु अस्पताल के चिकित्सकों की माने तो प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों को लंपी बीमारी से पशुओं के बचाव और इलाज को लेकर जागरूक किया जा रहा है। पिछले करीब दो सप्ताह से लंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं का एक भी मामला नही आया है। लेकिन, पिछले दिनों पशुओं के लंपी बीमारी से ग्रसित होने की शिकायतें आई थी। जिनका पशुओं में दिख रहे लक्षण के हिसाब से दवा देकर इलाज किया गया। पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि लंपी बीमारी का अबतक कोई ऑथेंटिक दवा नही है। लेकिन, लक्षण के अनुसार पशु...