बरेली, जून 30 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। आईवीआरआई के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईवीआरआई को लंपी डिसीज की वैक्सीन के निर्माण के लिए आईवीआरआई के वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया। नाथनगरी बरेली में राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 136 वर्ष की साधना का प्रतिफल इस संस्थान में देखने को मिल रहा है। संस्थान के वैज्ञानिकों और शोधार्थियों ने पशु पक्षियों की वेदना को समझा। अटल जी को याद करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट काल में ही व्यक्ति की सबसे बड़ी परीक्षा होती है। डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्र ऐसे अवसरों के लिए खुद को तैयार करें। देश को विकसित बनाने में वह अपना योगदान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...