मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान टीम जिले में लंपी रोग का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अबतक कई किसानों की गाय व बाछिया की मौत हो चुकी है। विभाग की ओर से सहयोग नहीं मिलने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। निजी चिकित्सक भी प्रारंभिक स्थिति में तो इलाज कर दे रहे पर हालत गंभीर होते हाथ खड़ी दे रहे हैं। जिले में लंपी का प्रकोप कुढ़नी, मड़वन, कांटी, सकरा, मशहरी और मुरौल में अधिक है। लंपी से पीड़ित गाय के शरीर पर जगह-जगह गांठ बन जाती है और उसमें घाव हो जाता है। पैर भी सूजने लगता है। मड़वन में लगभग सभी 14 पंचायतों में यह बीमारी महामारी की तरह फैल गई है। सोमवार की दोपहर चलंत पशु चिकित्सा सेवा की गाड़ी सिर्फ एक गांव रेपुरा पहुंची, जबकि बीमारी रेपुरा, रसूलपुर, शुभंकरपुर, चिकनौटा, रूपवारा, पकड़ी पकोही, बड़कागांव, बरौना, भटौना समेत दर्जनों ग...