उत्तरकाशी, नवम्बर 22 -- उत्तराखंड मूल के लंदन निवासी प्रमुख व्यवसायी राज भट्ट ने अपने गृह क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय पहल की है। शनिवार को उन्होंने गुंदियाट गांव स्थित इंटर कॉलेज का दौरा कर विद्यालय की आवश्यकताओं का जायजा लिया और विद्यालय व छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। राज ने कॉलेज के लिए एक कंप्यूटर, बॉयज़ के लिए यूरिनल, एक डिजिटल बोर्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने मेधावी व जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा के लिए भी बड़ा सहयोग दिया। उन्होंने कक्षा 11वीं की काजल वर्मा की नीट परीक्षा तैयारी की फीस, एक लैपटॉप और ढाई हजार रूपये की स्कॉलरशिप देने का वादा किया। 10 वीं के धनवीर को ढाई हजार रूपये की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। वंही 12वीं की देविका और श्रुति को इंटर में अच्छे अंक लाने पर लैपटॉप...