नई दिल्ली, जुलाई 4 -- पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की ओर से लंदन में आयोजित पार्टी विवादों में घिर गई है। इसमें ललित मोदी और भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को फ्रैंक सिनात्रा का गाना 'आई डिड इट माय वे' गाते हुए देखा गया। मोदी की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। दोनों व्यक्तियों के कानूनी विवादों के कारण इस पर लोग सवाल उठाने लगे। मालूम हो कि इस भव्य समारोह में 310 से अधिक मेहमान शामिल हुए, जिनमें दुनिया भर से आए दोस्त और परिवार के सदस्य थे। मेहमानों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी थे। उन्होंने मोदी और माल्या के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'हम मस्ती में हैं। शानदार शाम के लिए धन्यवाद।' यह भी पढ़ें- जाकिर नाईक ने PUBG को बताया हराम, लोगों ने की आलोचना; मज...