नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर 25 अप्रैल को भारतीय और यहूदी समुदाय के 500 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए लोग आए थे। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। प्रदर्शनकारी भारतीय तिरंगा और 'आतंकवाद बंद करो' जैसे नारे वाले प्लेकार्ड लिए हुए थे। इस दौरान पाकिस्तान उच्चायोग के सीनियर अधिकारी कर्नल तैमूर रहत ने प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने का इशारा किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। वह भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर वाला एक पोस्टर पकड़े हुए थे, जिस पर 'चाय शानदार है' लिखा था, जो 2019 में उनकी कैद का मजाक उड़ाता था। यह भी पढ़ें- जिस लड़की से रेप के आरोप में हुई कैद, आरोपी की जेल में उसी से हुई शादी यह भी ...