नई दिल्ली, जुलाई 13 -- लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर रविवार को एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया है।ब्रिटिश समाचार एजेंसियों के मुताबिक बी 200 सुपर किंग एयर नामक या विमान कथित तौर पर साउथेंड से नीदरलैंड की तरफ जा रहा था। शाम चार बजे के आसपास उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय पुलिस ने भी इसे एक गंभीर घटना बताया है। सोशल मीडिया पर इस घटना के कथित दृश्य सामने आए, जिनमें एक विशाल आग का गोला और फिर आसमान में काले धुएँ का घना गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...