पाकुड़, दिसम्बर 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। भारत सेवाश्रम संघ पाकुड़ के कार्यकर्ता इंद्रजीत घोष को आदिम जाति और अनुसूचित जनजाति के स्वास्थ्य, शिक्षा, दान से संबंधित और जागरूकता के पहल में अच्छे योगदान के लिए लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इंद्रजीत घोष एक अच्छे वक्ता और शिक्षक भी हैं जो 15 साल से शिक्षा या स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं, संथाल और पहाड़िया समुदाय को जागरूक कर रहे हैं। इंद्रजीत को मिले इस सम्मान के लिए जिला परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का ने इंद्रजीत घोष को बधाई दी है। वहीं इंद्रजीत को मिले सम्मान पर भारत सेवाश्रम संघ के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...