नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर रविवार सुबह मिर्च स्प्रे (पेपर स्प्रे) से कई लोगों पर हमला होने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हमले के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से यात्रियों को भारी असुविधा हुई तथा कई उड़ानें प्रभावित हुईं। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं है और घायलों की चोटें जानलेवा या स्थाई नहीं हैं। स्काई न्यूज़ के अनुसार, रविवार सुबह करीब 8:11 बजे टर्मिनल-3 की बहुमंजिला कार पार्किंग में कुछ लोगों के एक समूह ने मिर्च स्प्रे का छिड़काव किया और फिर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। सशस्त्र पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया, जो अभी हिरासत में है। अन्य संदिग्धों की तलाश और पूछताछ जारी है। हीथ...