नई दिल्ली, जून 12 -- ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में पहली पारी में सिर्फ 138 रनों पर ढेर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दिन अपनी पहली पारी में सिर्फ 212 रन ही बना सकी थी। लेकिन अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 74 रन की बढ़त मिली। दक्षिण अफ्रीका की पारी से पहली पारी में सबसे ज्यादा डेविड बेडिंगम (45) और कप्तान तेम्बा बावुमा (36) ने बनाए। अफ्रीका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दक्षिण अफ्रीका ने आसमान के छाए बादलों के बीच सुबह के सत्र में 78 रन जोड़े और बावुमा (36) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया, जिन्हें कमिंस (24 रन पर दो विकेट) ने कवर्स में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। हालांकि दूसरे सत्र में अफ्रीका ने पांच विकेट गंवा ...