रामपुर, फरवरी 7 -- रामपुर रजा लाइब्रेरी के बारे में लंदन के एक ब्लॉगर की पोस्ट पढ़कर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इस पर रीझ उठे। हालांकि उन्होंने यह भी लिखा कि इतनी भव्य लाइब्रेरी के अस्तित्व की जानकारी न होने पर उन्हें शर्मिंदगी है। उधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट के बाद मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर ने आनंद महिंद्रा के साथ ही लंदन के इतिहासकार को रामपुर आने का न्यौता दिया है। विलियम कॉलिन्स के लेखक इतिहासकार सैम डेलरिम्पल कुछ साल पहले भारत में थे और उन्होंने रामपुर की यात्रा की थी। उन्होंने अपने ब्लॉग में उल्लेख किया कि रामपुर उत्तर प्रदेश के सबसे महान रियासतों में से एक है और भारत में सबसे बड़े अफगान प्रवासी का घर है। हाल ही में, उन्होंने रामपुर की रज़ा लाइब्रेरी की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'भारत...