प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। प्रयागराज का हवाई सफर अब लंदन, बैंकॉक और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से भी ज्यादा महंगा हो गया है। देश के अलग-अलग शहरों से प्रयागराज पहुंचने के लिए यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। महंगे हवाई किराए के कारण प्रयागराज की यात्रा करना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। उदाहरण के तौर पर मौनी अमावस्या स्नान पर्व 29 व 30 जनवरी को चेन्नई से प्रयागराज की फ्लाइट का किराया 28 हजार रुपये तक पहुंच गया है, जबकि चेन्नई से श्रीलंका की यात्रा मात्र नौ हजार रुपये में हो जाती है। प्रयागराज से हवाई मार्ग से जाने का किराया भी आसमान छू रहा है। इस स्नान पर्व पर मुंबई से प्रयागराज आने के लिए यात्रियों को 34 हजार रुपये तक देने पड़ रहे हैं, जबकि मुंबई से लंदन का किराया...