देहरादून, दिसम्बर 17 -- एसडीएम राहुल आनंद, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार व नगर पालिका की टीम ने संयुक्त रूप से लंढौर बाजार के धंसाव वाले हिस्से का निरीक्षण किया। इसके बाद सभी साउथ रोड पर गए व वहां पर भी धंसाव का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा, लेकिन रोड की व्यवस्था करने पर सहमति बनी है ताकि लोगों को परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि धंसाव का मुख्य कारण पानी का रिसाव है। अधिकारियों ने बताया कि जल संस्थान को सीवर लाइन में सुधार के लिए कहा जायेगा व उसके बाद रोड को ठीक किया जायेगा। एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि भूधंसाव को लेकर लोनिवि से जानकारी ली गई है। उचित कार्यवाही होगी की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम राहुल आनंद, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, अवर अभियंता प्रदीप शाह मौजूद र...