देहरादून, मार्च 6 -- मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में गंदे पानी की सप्लाई से लोगों में नाराजगी है। लोगों ने जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि अगर ऐसा ही पानी आया तो लोगों को स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। विगत तीन दिनों से लंढौर क्षेत्र में पानी की किल्लत होने से जहां जनता परेशान थी। अब पानी आया तो इतना गंदा है कि वह पीने लायक नहीं है। बर्तन और कपड़े तक नहीं धोए जा सकते है। जल संस्थान की इस लापरवाही व गंदा पानी सप्लाई करने से लोगों में खासा आक्रोश है। लंढौर बाजार, राजमंडी क्षेत्र में इतना गंदा पानी आ रहा है कि लोगों को खाना बनाने के लिए भी पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। पूरे क्षेत्र में मटमैला पानी आने से लोग हैरान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...