देहरादून, अगस्त 25 -- लंढौर बाजार में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज से लगी रोड का पुश्ता बारिश के चलते ढह गया। पुश्ते के ऊपरी भाग में भी दरारें आ गईं, जो कभी भी गिर सकता है। लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को लंढौर बाजार में सनातन धर्म मंदिर के निकट सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज से लगा रोड का पुश्ता ढह गया जिसकी सूचना नगर प्रशासन, नगर पालिका व छावनी परिषद को दी गयी है। सूचना के बाद प्रशासन व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह व अवर अभियांता रजत नेगी ने निरीक्षण किया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने कहा कि सरकार लगातार बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक कर रही है l उन्होंने कहा कि यह छावनी परिषद की भूमि है, इसमें अभी केवल मलबा हटावा देंगे। इसका इस्टीमेट बनाकर प्रशासन व छावनी परिषद को भेजा जाएगा। अगर उनक...