देहरादून, दिसम्बर 2 -- लंढौर कम्युनिटी अस्पताल में नवनिर्मित मातृत्व इकाई का शुभारंभ किया गया। डॉ. पवित्रा सकारिया ने पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण मातृ एवं नवजात सेवाओं की आवश्यकता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि अस्पताल की देखभाल उपचार से अधिक रोकथाम-आधारित चिकित्सा पर केंद्रित हैl जहाँ उच्च-जोखिम गर्भावस्थाओं की समय पर पहचान, जटिलताओं की रोकथाम और नियमित जाँच के माध्यम से माँ और शिशु की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। साथ ही, विशेषज्ञ टीम नवीनतम मॉनिटरिंग एवं आधुनिक ऑपरेटिव उपकरणों से सुसज्जित है, जिससे अधिकांश जटिलताओं का प्रभावी प्रबंधन संभव है। बताया कि अस्पताल में सिजिरियन सेक्शन, अल्ट्रासाउंड एवं कैंसर स्क्रीनिंग सेवाएं भी उपलब्ध हैं। नई मातृत्व इकाई के प्रारंभ से लंढौर और आसपास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर...