रुडकी, फरवरी 15 -- लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए 47 लोगों ने नामांकन किया है। लंढौरा किसान सेवा सहकारी समिति में 11 डायरेक्टरों का चुनाव होना है। समिति के कार्यकारी एमडी मुकर्रम अली ने बताया कि लंढौरा से तीन डायरेक्टर चुने जाने हैं। यहां पर छह लोगों ने नामांकन किया है। वही शिंकारपुर से नौ, जैनपुर झंझेड़ी से आठ, शिखर आमखेड़ी से छह, गाधारोणा से पांच, खेमपुर थिथौला से चार, गोपालपुर घोसीपुरा से चार और बुक्कनपुर से पांच लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...