रुडकी, फरवरी 16 -- लंढौरा में ग्यारह हजार केवी लाइनों पर प्लास्टिक वाले केबल डाले जा रहे हैं। ये कार्य 28 फरवरी तक चलेगा। लंढौरा में कई साल पहले एलटी लाइनों पर प्लास्टिक के तार डाल दिए गए। लेकिन कुक हाईटेंशन लाइनों पर प्लास्टिक के तार नहीं डाले गए थे। जिसके चलते इन स्थानों पर फॉल्ट होने की संभावना बनी रहती थी। इससे बिजली सप्लाई भी बाधित होती रहती थी। 14 फरवरी से नगर के सभी ग्यारह हजार केवी की लाइनों पर प्लास्टिक के तार डालने का कार्य किया जा रहा है। रोजाना सुबह नौ बजे से तार बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाता है। शाम चार बजे इस कार्य को बंद कर दिया था। इसके बाद ही कस्बे में बिजली सप्लाई शुरू की जाती है। एसडीओ गुलशन बुलानी का कहना है कि इसके लिए पहले ही सूचना प्रकाशित करा दी गई थी। उनका कहना है कि 28 फरवरी तक इस कार्य को पूरा करा दिया जाएगा।...