रुडकी, मई 20 -- लंढौरा में काली मंदिर के पास से हाईटेंशन लाइन मदरसा इमदादुल इस्लाम की साइड जा रही है। लाइन के नीचे कुछ लोगों के घर भी आ रहे हैं। इसलिए लोग विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को ऊर्जा निगम के जेई मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ टीम को लेकर लाइन के लिए पोल लगाने पहुंचे। मोहल्ला पठान के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आबादी में घरों सामने से हाईटेंशन लाइन खींचे जाने से हादसे होने की संभावना बढ़ जाएगी। आबादी के पीछे सरकारी नाले की जमीन खाली पड़ी है। लाइन को उक्त सरकारी जमीन से खींचने से किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। कहा कि विभाग के अधिकारी नहीं चाहते हैं कि सरकारी जमीन से होकर लाइन खींची जाए। एसडीओ गुलशन बुलानी का कहना है कि विवाद के चलते अभी कार्य को रोक दिया गया है। दोबारा एस्टीमेट बनवा कर लाइन को खींचा जाएगा। इ...