रुडकी, सितम्बर 20 -- लंढौरा सरकारी अस्पताल में शनिवार को स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों की टीम ने 380 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। अस्पताल प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि शिविर में 380 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया इसमें 95 लोगों के एक्सरे, 50 लोगों को खून की जांच की गई। 22 गर्भवती और 17 बच्चों को टीकाकरण किया गया। 17 लोगों के बलगम की जांच की गई। पांच लोगों ने रक्तदान किया और पांच लोगों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि पीएम मोदी के आहवान पर सभी जगहों पर स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम में ऑर्थोपेडिक डॉ. ईशान, पीडियाट्रिक डॉ. शिखा सिंह, गायनी डॉ. रीना पाल, सर्ज...