रुडकी, दिसम्बर 22 -- लंढौरा, संवाददाता। लंढौरा में सोमवार को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य विनय प्रताप ने कर्मचारियों की समस्या सुनी। इस दौरान कुछ सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उनके ईएसआई कार्ड ना बनने से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप ने लंढौरा नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर सफाई कर्मियों की समस्या सुनी। इसदौरान कुछ सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वह ठेकेदार के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके ईएसआई कार्ड नहीं बनाया गया है। इसी कारण उन्हें दुर्घटना या बीमारी होने पर इस का लाभ नहीं मिल पाता है। इस राज्य कर्मचारी आयोग के सदस्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए ईओ को इस समस्या के निराकरण करने के लिए कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...