रुडकी, जुलाई 17 -- खेमपुर में गुरुवार को पेट्रोल पंप के पास करीब 30 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। युनक ने कांवड़िए वाले वस्त्र पहने थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सरकारी अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है। गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि खेमपुर गांव में पेट्रोल पंप के पास नाले के किनारे एक कांवड़िए का शव पड़ा है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिल पाया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 30 साल है। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। उसके पास से कांवड़ या कोई अन्य सामान नहीं मिला है। पुलिस का मानना है कि नाले में गिरने के कारण मौत हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...