रुडकी, फरवरी 22 -- लंढौरा में करीब तीन लाख रुपये की लागत से बना स्नानघर चार माह बाद ही जर्जर होने लगा है। लंढौरा बिजली घर के सामने मोक्ष गृह की जमीन है। यहीं पर चार माह पहले नगर पंचायत की ओर से तीन लाख रुपये से अधिक की लागत से स्नान घर बनाया गया था। लोगों का कहना है कि बनने के कुछ दिन बाद ही स्नान घर की दीवार में दरार पड़ने लगी थी। दिन पर दिन दरार बड़ी होती जा रही है। आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण यह इतनी जल्दी जर्जर हो गया है। आरोप है कि पुलिस चौकी चौक पर करीब दस लाख रुपये की लागत से पुलिया के निर्माण चल रहा है। आरोप है कि यहां भी ठेकेदार पुलिया के पास बनने वाली सड़क को पत्थर की जगह मिट्टी का भराव बना रहा है। नगर पंचायत ईओ हेमंत गुप्ता का कहना है कि दोनों मामलों की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्द...