देहरादून, दिसम्बर 12 -- रुड़की। लंढौरा में शुक्रवार को पुलिस ने बिना कागजात के चल रही एंबुलेंस को सीज किया है। लंढौरा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ वाहन कागजात एक्सपायर होने के बाद भी रोड पर दौड़ रहे हैं। शुक्रवार को चैकिंग के दौरान एक एंबुलेंस को पकड़ कर चैकिंग की गई। चौकी प्रभारी महिपाल सैनी ने बताया कि एंबुलेंस की आरसी भी एक्सपायर हो चुकी है। चालक किसी भी तरह का कोई कागज नहीं दिखा पाया। पुलिस एंबुलेंस को पकड़ सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...