रुडकी, फरवरी 28 -- लंढौरा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में नगर में राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा बारातघर बनाने समेत कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ मोहम्मद नसीम ने बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में स्थानीय विधायक उमेश कुमार शर्मा ने भी शिरकत की। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि आईआईटी कॉलेज के पास करीब 35 बीघा भूमि सरकारी है। नगर अध्यक्ष ने उक्त भूमि पर राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर सात में मंदिर के पास बारातघर बनाने, पेयजल लाइन का नवीनीकरण, जलभराव समस्या से बचने के लिए निकासी की व्यावस्था कराने समेत कई निर्माण कार्यों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। जिस भूमि पर डिग्री कॉलेज बन...