रुडकी, फरवरी 3 -- लंढौरा में पुलिस ने पतंग बेचने वाली दुकानों पर चाइनीज मांझे की चेकिंग की। कार्रवाई के दौरान चाइनीज मांझा नहीं मिला। लंढौरा मेन बाजार में चार दुकानों पर पतंग और मांझा बेचा जाता है। इसके अलावा रंगमहल रोड और रुड़की मार्ग पर स्थित कई दुकानों पर पतंग और मांझा बेचा जाता है। सोमवार को पुलिस ने सभी दुकानों पर चाइनीज मांझा को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान किसी भी स्थान पर चाइनीज मांझा बिकता नहीं पाया गया। लोगों का कहना है कि दुकानदारों को मामले की भनक लगने पर दुकानों से चाइनीज मांझा इधर-उधर कर दिया गया था। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि चाइनीज मांझे को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...