रुडकी, जून 7 -- लंढौरा में ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने मुल्क में खुशहाली और अमनो सलामती की दुआ मांगी। लंढौरा ईदगाह में जमीअत उलेमा ए हिंद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती रियासत अली ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ाई। नमाज अदा करने से पहले मुफ्ती ने कहा कि सभी देशवासियों के फर्ज है कि अपनी तरफ से कोई भी ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए जिससे किसी को भावना को ठेस पहुंचे। कहा कि देश के प्रति हर किसी को वफादार होने के साथ देश पर मर मिटने का जज्बा कायम होना जरूरी है। नमाज अदा करने के बाद अमन चैन और मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। नमाज अदा करने वालों में मौलाना नवाब अली, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ मोहम्मद नसीम, हाजी सलीम अहमद, नूरु, मुर्तजा, सरफराज अहमद समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...