रुडकी, फरवरी 7 -- डिप्टी कलेक्टर प्रेम लाल ने लंढौरा में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम और नौ सभासदों को शपथ दिलाई। शुक्रवार को लंढौरा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम को शपथ दिलाई। बाद में वार्ड एक से सभासद महिला चौधरी, वार्ड दो से फरमान, वार्ड तीन से राजेश वालिया, वार्ड चार से समीर उर्फ समद वार्ड पांच से मुजम्मिल, वार्ड छह से मेहनाज बनो, वार्ड सात से नीलम राज, वार्ड आठ से मुस्कान और वार्ड नौ के सभासद अजीत पटेल को शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...