रुडकी, अगस्त 11 -- लंढौरा पक्के बाग में एक प्राचीन मंदिर है। इसी से कुछ दूरी पर ही बाबा सय्यद सौट्टे अली शाह का पीर है। रविवार देर रात को चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर मंदिर के अंदर लगा घंटा, नागराज और लाइट चोरी कर ली है। कुछ दूरी पर स्थित पीर के बराबर में बने कमरे की दीवार तोड़कर तीन बर्तन, छह टब और कुछ लोहे का सामान चोरी कर लिया है। मंदिर और पीर की देखरेख करने वाले संजय शर्मा और इकराम का कहना है कि धार्मिक स्थलों के गल्ले के ताले तोड़ कर कुछ नकदी भी चोरी की गई है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि दोनों मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...