रुडकी, मार्च 24 -- लंढौरा नगर पंचायत में तहबाजारी ठेके की नीलामी का आयोजन सोमवार को हुआ। इस दौरान 28.20 लाख रुपये में ठेका छोड़ा गया। लंढौरा नगर पंचायत में वर्ष 2025-26 के लिए तहबाजारी ठेका के लिए बोली का आयोजन किया गया। इस दौरान शकील सलमानी ने 28.20 लाख रुपये की बोली लगाई। वही दूसरे नंबर पर सहजाद ने 28.10 लाख रुपये की बोली लगाई। इससे पहले वर्ष 20023-24 में 21.80 रुपये में ठेका छोड़ा गया था। नगर पंचायत ईओ हेमंत गुप्ता ने बताया कि शकील के नाम 28.20 लाख रुपये में ठेका छोड़ा गया है। नीलामी के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. नसीम, ईओ हेमंत गुप्ता, हाजी सलीम, सभासद राजेश वालिया, समद, मुज्जमिल, फरमान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...