रुडकी, अक्टूबर 7 -- लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने मंगलवार को सीएम को पत्र देकर नगरीय क्षेत्र कृषि भूमि के बैनामे आवासीय शुल्क की जगह कृषि भूमि शुल्क लगाने की मांग की है। पत्र में बताया कि लंढौरा और अन्य नगरीय क्षेत्रों में कृषि भूमि खरीदने पर आवासीय रजिस्ट्री शुल्क लगाया जाता है। किसानों को खेती की भूमि खरीदने पर रजिस्ट्री में आवासीय शुल्क देना पड़ता है। जिसके चलते किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...