रुडकी, सितम्बर 29 -- लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नसीम ने सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर प्लास्टिक कचरा जलाने वाले गन्ना कोल्हुओं पर कार्रवाई की मांग की है। लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नसीम ने प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय आरओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि अधिकतर कोल्हुओं में खोई की जगह खराब प्लास्टिक का कचरा और कपड़ा जला कर गुड़ बनाया जा रहा है। बताया कि ये समस्या पिछले कई साल से बनी हुई है। इससे कस्बे में दमा और त्वचा के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नफीस, रियासत, महबूब, जाबिर, वसीम आदि का कहना है कि पिछले कई साल से क्षेत्र में कैंसर के रोगियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से प्रतिबंधित ईंधन जलाने वाले कोल्हुओं पर सख्त...