रुडकी, अगस्त 7 -- लंढौरा के लोगों का कहना है कि जून माह से अभी तक गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं और बच्चों को गेंहू चावल का वितरण किया जाता है। लंढौरा के मोहल्ला बाहर किला निवासी गुलजार का कहना है कि उसकी पत्नी गर्भवती है दो माह से उसे चावल गेंहू नहीं मिल पाए हैं। मोहल्ला किला निवासी मोहसिन का कहना है कि उसकी पुत्री चार साल की है और पुत्र दो साल का अभी एक बार भी उसके बच्चों को किसी भी तरह के राशन का वितरण नहीं किया गया। नसीमा, फरजाना, कलावती, सपना, फरमानी, राजेश्वरी, नजमा, शांति आदि का कहना है कि दो माह से उन्हें और उनके बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों से राशन नहीं मिला है। सुपरवाइजर बबलेश सैनी का कहना है कि इस बार राशन को चेंज किया गया है। इस बार विभाग की ओर से पैकिट वाला राशन ...