रुडकी, जून 25 -- नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नसीम ने बुधवार को सीएमओ से मिलकर लंढौरा सरकारी अस्पताल को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की मांग की है। सीएमओ डॉ. आर के सिंह ने शीघ्र ही मानक अनुसार स्टाफ की तैनाती कर अस्पताल को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कराने का आश्वाशन दिया है। लंढौरा सरकारी अस्पताल के लिए वर्ष 2021 में करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से नई बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था लेकिन अभी तक अस्पताल को जरूरत के हिसाब से ना तो डॉक्टर मिल पाए हैं और ना ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। इसके चलते क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। लोगों का कहना है कि पुरानी बिल्डिंग में चलने वाला अस्पताल दोपहर दो बजे के बाद बंद हो जाता है। इसके बाद लोगों को रुड़की या मंगलौर अस्पताल में जाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...