नई दिल्ली, जून 29 -- खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने का मन करता है। तो ये केवल आपकी प्रॉब्लम नही हैं। ज्यादातर लोगों को पोस्ट मील शुगर क्रेविंग्स होती है। और, लोग पेट भरे होने के बाद केक, चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक जैसी चीजों को खा लेते हैं। जिसकी वजह से वजन भी बढ़ जाता है और डाइजेशन भी खराब होता है। साथ ही ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाता है। अब मीठा खाने की क्रेविंग को खत्म तो किया नहीं जा सकता लेकिन अपनी आदतों को जरूर बदला जा सकता है। अगर आपको खाने के बाद शुगर क्रेविंग्स हो रही है तो हेल्दी और टेस्टी चीजों को खाएं। जो आपकी क्रेविग्स को सेटिस्फाई करे और ब्लड शुगर लेवल बढ़ाने की बजाय बॉडी को न्यूट्रिशन भी दे।आखिर क्यों होती है खाने के बाद मीठा खाने की क्रेविंग लंच या डिनर करने के बाद जब पेट पूरी तरह भर जाता है तो मीठा खाने की क्रेविंग होना बिल्क...