नई दिल्ली, मई 5 -- लंच हो या फिर डिनर घर के सभी सदस्य कुछ टेस्टी खाना चाहते हैं। ऐसे में आप शिमला मिर्च-कॉर्न की मसालेदार सब्जी बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस सब्जी को किसी खास मौके पर भी बनाया जा सकता है और बच्चों-बड़ों के टिफिन में देने के लिए भी ये सब्जी परफेक्ट है। शिमला मिर्च-कॉर्न की इस मसालेदार सब्जी को बनाना बहुत मुश्किल भी नहीं है और ये घर पर मौजूद चीजों से बनकर तैयार हो जाती है। अगर आपने इस सब्जी का स्वाद कभी नहीं चखा है तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें। सीखिए शिमला मिर्च-कॉर्न की टेस्टी सब्जी बनाने का तरीका।शिमला मिर्च-कॉर्न की सब्जी बनाने के लिए आपको चाहिए- - आधा कप उबला हुआ कॉर्न - आधा कप कटी हुई हरी शिमला मिर्च - 2 बड़े चम्मच लाल शिमला मिर्च - 2 बड़े चम्मच पीली शिमला मिर्च - 2 बड़े चम्मच मलाई - 1 कप प्याज की प्यूरी - 1 कप टमाटर की...