नई दिल्ली, जून 3 -- अगर आपकी अपनी बनाई रोटियों से यह शिकायत हमेशा बनी रहती हैं कि गर्म रोटियां तो स्वाद में अच्छी लगती हैं लेकिन स्कूल या ऑफिस के लिए पैक की गई रोटियां कुछ घंटों में ही सूखकर बेस्वाद हो जाती हैं। जिन्हें कई बार देखकर व्यक्ति की भूख ही खत्म जाती है। रोटियों को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए उनपर लगाया गया घी भी रोटी की सॉफ्टनेस नहीं बनाए रख पाता। कुकिंग से जुड़ी इस समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ छोटे-छोटे आसान किचन ट्रिक्स अपना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे आप रोटियों पर बिना घी लगाएं उन्हें कई घंटे फ्रेश और सॉफ्ट बनाए रख सकती हैं।रोटियों को कई घंटे फ्रेश और सॉफ्ट बनाए रखेंगे ये किचन हैक्सअच्छी क्वालिटी का आटा खरीदें रोटी को लंबे समय तक फ्रेश और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं का आटा यूज करें। इसके अलावा आटा गूंथत...