नई दिल्ली, जनवरी 30 -- बच्चे हो या बड़े स्पेशल खाने की डिमांड हर कोई करता है। लेकिन रोज ऐसा क्या बनाएं जो टेस्टी और हेल्दी दोनों हो। इस ऑप्शन में आप सोया टिक्का मसाला बना सकती हैं। ये ना केवल खाने में टेस्टी है बल्कि हेल्दी भी है। साथ ही स्वाद में भी मजेदार है। तो बस नोट कर लें सोया टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी।सोया टिक्का मसाला बनाने की सामग्री उबले सोया चंक्स तेल लहसुन अदरक का पेस्ट जीरा टोमैटो प्यूरी शिमला मिर्च प्याज हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला 3 चम्मच भुना बेसन स्वादानुसार आधा कटोरी दही नींबू का रससोया टिक्का मसाला रेसिपी -सबसे पहले सोया चंक्स को पानी में डालकर उबाल लें। जब ये अच्छे से पक जाए तो सारे सोया चंक्स को निचोड़कर पानी अलग कर लें। -एक बाउल में हैंग कर्ड लें। इसमे भुना हुआ बेसन, नमक, लाल मिर्च पाउडर,धनिय...