नई दिल्ली, मई 17 -- मटर पनीर, शाही पनीर और कढ़ाई पनीर जैसी सब्जियों को खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार काजू पनीर की टेस्टी रेसिपी ट्राई करें। ये स्वाद में जबरदस्त लगती है और इसे मेहमानों को भी सर्व किया जा सकता है। जब कुछ डिफरेंट खाने का मन करे तो आप इसे बनाकर ट्राई कर सकते हैं। यहां देखिए शेफ पंकज भदौरिया की रेसिपी से काजू पनीर मसाला बनाने का तरीका।काजू पनीर मसाला बनाने के लिए आपको चाहिए- - 400 ग्राम पनीर - 50-20 काजू - 2 बड़े प्याज - 4 बड़े टमाटर - 2 इंच अदरक - 10-12 लहसुन की कलियां - 4-5 हरी मिर्च - 2 दालचीनी की छड़ें - 2 बड़ी इलायची - 6-7 हरी इलायची - 1 जावित्री - आधा कप क्रीम - 1 बड़ा चम्मच कसूरी मेथी - आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर - 2 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर - आधा छोटा चम्मच जीरा पाउडर - आधा छोटा चम्...