गोरखपुर, अगस्त 1 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत लंगड़ी गुलरिहा को टीबी मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 145 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गांव को टीबी मुक्त बनाने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है। उपचार पर्यवेक्षक सद्दाम हुसैन ने बताया कि शिविर में 115 लोगों का एक्स-रे किया गया, जिसमें 12 मरीजों को बलगम जांच के उन्हें किट दिया गया। शिविर में डॉ. सुमन लता, डॉ. अरुण कुमार, शुभांगी गुप्ता, शैल कुमारी व अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...