अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- इंदईपुर। विकास खंड बसखारी क्षेत्र के लंगड़तीर घाट पर सरयू नदी के तट पर स्थित राम जानकी मंदिर पर शनिवार को बृहद श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम संपन्न होगा। व्यवस्थापक पंडित सुशील तिवारी ने बताया कि आदिकाल से यह परंपरा रही है कि मनुष्य द्वारा शास्त्र विहित कार्य करने के पश्चात भी अज्ञानताबश अनेकों पाप होते रहते हैं। जिनके समनार्थ ही विद्वानों द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रवण मास में शुक्ल पूर्णिमा के दिन श्रावणी उपाकर्म के लिए निश्चित किया गया है। सर्वप्रथम विभिन्न प्रकार के स्थान से मनुष्य को शुद्ध किया जाता है। तत्पश्चात मनुष्य के ऊपर जितने भी ऋण होते हैं, उन ऋणों से मुक्ति हेतु तर्पण करवाया जाता है। शास्त्र नियमानुसार मनुष्य अपने पिछले किए गए पापों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने बताया नौ अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य ...