बलरामपुर, मार्च 11 -- ललिया, संवाददाता। सोहेलवा जंगल से सटे गांवों में लंगूर बंदरों के आतंक से ग्रामीण व किसान परेशान हैं। बनकटवा, बलवंता, नेवलगंज, लौकी कला, बरदौलिया, संगीतपुर, हसनापुर, मंजगवा, दलपतपुर, गुगौली कला, बराहवा, लंबी कोहल आदि गांवों में में लंगूर बंदरों का आतंक चरम पर है। सोहेलवा जंगल से निकल कर बंदरों का झुंड खेतों में लगी गन्ना व सब्जी की फसलों को तबाह कर रहे हैं। अभय कुमार, अरुण कुमार, सुनील, विजय कुमार ने बताया कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने बंदरो को पकड़ने को लेकर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया, जिस कारण किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में डीएफओ सेमारन एम ने बताया कि यह गांव जंगल से सटा है। जंगल से निकलकर बंदर फसलों का नुक़सान कर रहे हैं। उन्हें शीघ्र ही पकड़वाने का अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...