अयोध्या, नवम्बर 29 -- तारुन, संवाददाता। क्षेत्र में लंगूर बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है। बंदर के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। बंदर के आतंक से ट्रैक्टर नहीं चल पा रहे हैं। जिससे किसानों की खेतों में बुआई कार्य ठप्प पड़ गया है। शनिवार को ट्रैक्टर चलाते समय ही चालक पर बंदर ने हमला बोल दिया जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा जयसिंह मउ सहित आसपास के गांवो में लंगूर बंदर का आतंक है। पूर्व बीडीसी राकेश सिंह ने बताया कि लंगूर बंदर ट्रैक्टर को देखते ही उस पर हमला कर देता है। इसके करण ट्रैक्टर चलना बन्द हो गया है। इसकी वजह से खेतों में गेहूं की बुआई प्रभावित हो रही है। लोहानी का पूरा भोला वर्मा,बरौली बृजेन्द्र वर्मा सहित कई लोगों को काटकर घायल कर चुका है। शनिवार को बरौली के किसान बृजेंद्र ट्रैक्टर ट्...