दुमका, अक्टूबर 8 -- जरमुंडी। जरमुंडी थाना क्षेत्र में इन दोनों झुंड से बिछड़े एक आक्रामक लंगूर (बंदर) ने आतंक मचा रखा है। मंगलवार को बासुकीनाथ में पूजा-अर्चना करने आए एक वयोवृद्ध श्रद्धालु को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह लंगूर अब तक आधे दर्जन से अधिक लोगों को अपनी आक्रामकता का शिकार बन चुका है। स्थानीय नागरिक और बाइक सवार हिंसक लंगूर से इस कदर खौफजदा हैं, कि जाने कब कहां से आकर धमक जाए और काट खाए। यह लंगूर इतना आक्रामक है कि मोटरसाइकिल के पीछे-पीछे दौड़ लगाकर बाइक सवार को झपट्टा मारकर गिरा देता है। जरमुंडी बाजार में पिछले दिनों एक बाइक सवार को इसी तरह इसने झपटा मारकर गिरा दिया। अनियंत्रित होकर बाइक सवार औंधेमुंह सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया। इस लंगूर से मंगलवार को बासुकीनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी आतंकित रहे। कभी यह किसी होटल में ...