बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- लंगूर के समाधि स्थल पर होगा मंदिर का निर्माण चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आजाद मोहल्ले में पीपल पेड़ के निकट लंगूर की समाधि स्थल पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए समाजसेवियों द्वारा चन्दा इकट्ठा किया जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़ चढ़कर चंदा दे रहे हैं। समाजसेवी पप्पू पंडित के नेतृत्व में सोनु पासवान, मनोज पासवान, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार सहित दो दर्जनों लोगों ने सदर बाजार में घूम घूमकर लोगों से चंदा जुटाया। बता दें कि दो सप्ताह पहले राह भटक कर दो लंगूर चेवाड़ा गये थे। छह जूलाई को किसी ने एक लंगूर का धारदार हथियार से पैर काट दिया और उसकी मौत हो गयी। आजाद मोहल्ले के युवकों द्वारा हिन्दू रीति-रिवाज के साथ पीपल पेड़ के निकट लंगूर के शव का अंतिम संस्कार किया गया। अब लंगूर की समाधि स्थल पर मंदिर...