आरा, जनवरी 10 -- बिहिया। निज संवाददाता प्रखंड के बनाही गांव में लंगूर की मौत के बाद ग्रामीणों की ओर से श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। बताया जा रहा है कि लगभग 12 दिन पूर्व अपने समूह से बिछड़ा हुआ एक लंगूर बनाही गांव में पहुंचा और बंदरों के झुंड में फंस गया। बंदरों ने अपने झुंड का न पाकर लंगूर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लंगूर को घायल देखकर ग्रामीणों ने उसका स्थानीय उपचार कराया परंतु नहीं ठीक होने पर इलाज के लिए उसे वेटनरी कॉलेज फुलवारी शरीफ ले गये, परंतु उसकी मौत हो गयी। लंगूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने विधि विधान से गंगा नदी घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया और फिर बैठक कर श्राद्धकर्म करने का भी निर्णय लिया। श्राद्धकर्म को लेकर ग्रामीणों ने संकीर्तन का आयोजन किया और भोजन लेकर श...