गुड़गांव, जून 5 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। वन्य जीव विभाग ने बंधक बनाए गए चार लंगूर को आजाद कराया है। इनको बंधक बनाने वाले लोगों पर 5500-5500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि एक दिन पहले वन्य जीव प्रेमी वैशाली राणा ने लंगूर को बंधक बनाकर उससे सोसाइटी और सेक्टरों में बंदर भगाने में इस्तेमाल करने को लेकर एक शिकायत वन्य जीव विभाग को भेजी थी। शिकायत में लिखा गया है कि गुरुग्राम में विभिन्न आरडब्ल्यूए और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा बंदरों को भगाने के लिए लंगूरों का अनैतिक इस्तेमाल किया जा रहा है। यह प्रथा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 का स्पष्ट उल्लंघन है। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों का भी उल्लंघन करती है। वैशाली ने बताया कि सेक्टर-79 स्थित मैप्सको माउंट विले सोसाइटी में भी एक लंगूर का इस्तेमाल किया गया। वन्य ...